Bihar Election 2025: बिहार महागठबंधन(Bihar Mahagathbandhan) की पहली बैठक के बाद पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता(RJD leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने नीतीश (Nitish Kumar)सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) की बैठक में राज्य की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बिहार(bihar) में लोग मौजूदा सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पलायन (migration)में बिहार(bihar) नंबर वन है, बेरोजगारी ( unemployment)और गरीबी (poverty)में भी बिहार नंबर वन है। अपराध में भी बिहार (bihar) नंबर वन है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने कहा कि बिहार (bihar) में लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है।
#biharelection2025 #biharmahagathbandhan #biharmahagathbandhanmeeting #tejashwiyadav #cmnitishkumar
~CO.360~HT.408~ED.106~GR.124~